चूरू: सालासर धाम पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा, देश में खुशहाली की कामना की
संदीप केडिया, चूरू: राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा गुरुवार को राजस्थान के चूरू पहुंचे. यहां वे सुजानगढ़ क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी धाम पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और देश में खुशहाली की कामना की. राज्यसभा सांसद कार में सवार होकर जयपुर से सालासर की यात्रा पूरी की. यहां हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज पुजारी और गौशाला के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी की अगुवाई में राज्यसभा सांसद का स्वागत किया गया.
डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने पूजा और दर्शन करने के बाद हनुमान सेवा समिति के कार्यों को भी जाना. उन्होंने यहां के पुजारी परिवार के साथ अपनी पुरानी यादें भी साझा की, कहा कि अब वे हर साल सालासर धाम आएंगे.
राज्यसभा सांसद ने सालासर की साफ-सफाई और यहां आने वाले लोगों के लिए किए गए सुख-सविधा के इंतजाम की तारीफ की. इसके बाद डॉक्टर सुभाष चंद्रा सीकर के फतेहपुर के लिए रवाना हो गए. राज्यसभ सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने सालासर धाम में दर्शन के बाद ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि विक्रम संवत के नववर्ष का पहला दिन सालासर धाम में दर्शन किया. यहां उन्होंने लोगों की खुशहाली की कामना की है.
On the 1st day of Samvat new year came to Salasar Bala ji in Rajasthan . It was excellent Darshan. Prayed for every one’s happiness
— Subhash Chandra (@subhashchandra) November 8, 2018